- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर हर किसी के मन में सवाल है। सूत्र बता रहे हैं कि इसपर फैसले का अधिकार पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है। मतलब ये कि जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी का फैसला पीएम मोदी करेंगे। लेकिन सूत्रों की माने तो बीजेपी की कमान, किसी ब्राह्मण चेहरे के हाथ में जा सकती है।
खबरों की माने तो अध्यक्ष की रेस में 4 नाम की जानकारी है। कुल मिलाकर रेस में 4 लोग हैं। लेकिन सवाल ये है कि पीएम इन्हीं सात में से किसी एक पर मुहर लगाएंगे या फिर कोई आठवां नाम डार्क हॉर्स साबित होगा। सूत्रों की मानें तो बीजेपी में अध्यक्ष पद को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक दक्षिण भारत से ही किसी नेता का नाम फाइनल हो सकता है।
किसका नाम आगे
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
महिला बीजेपी की अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन
आंध्र बीजेपी अध्यक्ष पुरंदेश्वरी
वैसे प्रह्लाद जोशी अभी केंद्र में खाद्य आपूर्ति मंत्री हैं और 5 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। धारवाड़ जिला बीजेपी का अध्यक्ष रह चुके है। कर्नाटक में 4 साल पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं, इतना ही नहीं चुनावी रणनीति बनाने के माहिर माने जाते हैं। प्रह्लाद जोशी बोलने में माहिर माने जाते हैं। अपने शब्दों के जरिये बड़ी सी बड़ी सियासत को साध लेते हैं।
pc- bjp.org
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें