इंटरनेट डेस्क। तीन नए केन्द्रीय कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों के आंदोलन का आज 33वां दिन है। किसान संगठन इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस बीच केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से इस मामले में बात करने के लिए किसानों को 30 दिसंबर को बुलाया। बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार की 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में किसानों के साथ बैठक होगी।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर जो झूठ की दीवार तैयार की गई है, वह जल्द ही गिरेगी। इससे पहले किसानों ने चि_ी लिखकर मंगलवार 11 बजे मीटिंग करने का समय दिया था। वहीं, केरल सरकार द्वारा 31 दिसंबर को विधानसभा में नए कृषि कानून के खिलाफ अध्यादेश पेश करने का निर्णय लिया गया है।