Chandigarh : पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली रवाना, लखीमपुर खीरी घटना पर बोले - देश का किसान मर रहा है, तीनों काले कानूनों को तुरंत रद्द करे केंद्र सरकार

Samachar Jagat | Tuesday, 05 Oct 2021 05:40:29 PM
Chandigarh  : Punjab CM Charanjit Singh Channi leaves for Delhi to meet Union Home Minister Amit Shah, said on Lakhimpur Kheri incident - Country's farmer is dying, Central government should immediately repeal all three black laws

इंटरनेट डेस्क। देशभर में किसान आंदोलन और हाल ही में यूपी के लखीमपुर खीरी में घटी घटना को लेकर कई राज्यों में विपक्ष में रोष व्याप्त है। लखीमपुर खीरी घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें से 5 किसान शामिल थे। पंजाब सरकार की ओर से भी घटना का लगातार विरोध किया गया था। वहीं तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज मंगलवार को चंडीगढ़ से हैलीकॉप्टर से दिल्ली के लिये रवाना हुए हैं। 

 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए। https://t.co/FESBdYTaVx pic.twitter.com/gnpwBF1HMx

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज किसान परेशान है देश का किसान मर रहा है, केंद्र सरकार को तीनों कानूनों को तुरंत रद्द करना चाहिए और इस तरह की जो घटनाएं( लखीमपुर) हो रही है उसे रोकना चाहिए। मैं इसी मुद्दे के लिए दिल्ली जा रहा हूं और गृह मंत्री से मुद्दे पर चर्चा करूंगा। 

इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी यूपी के लखीमपुर खीरी भी पहुंचे थे लेकिन यूपी सरकार ने उन्हें यहां आने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वे वापस चंडीगढ़ लौट गए थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.