यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका में होंगे छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल, मीडिया से बोले - यूपी से योगी सरकार का जाना तय है

Samachar Jagat | Monday, 11 Oct 2021 05:46:23 PM
Chhattisgarh CM Baghel will be in the role of senior Congress observer in the UP assembly elections, said to the media - Yogi government is sure to leave from UP

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने आज मीडिया से बात करते हुए यूपी चुनावों को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश(उत्तर प्रदेश) में योगी सरकार के ख़िलाफ़ वातावरण है, सभी वर्ग उनसे नाराज़ हैं। प्रारंभिक रूप से जो देखने को मिला उसके मुताबिक योगी सरकार का जाना तय है। 

 

केंद्र सरकार एक तरफ दावा करती है कि कोयले की कोई कमी नहीं है, दूसरी तरफ पॉवर प्लांट लगातार बंद होते जा रहे हैं। केंद्र सरकार जो दावा कर रही है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। विदेश से जो कोयला आ रहा था वो भी बंद हो गया। केंद्र सरकार कर क्या रही है? :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/n6DWm8zDzT

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भूमिका मिलने के छत्तीसगड़ के सीएम भूपेश बघेल अब इन चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ दावा करती है कि कोयले की कोई कमी नहीं है, दूसरी तरफ पॉवर प्लांट लगातार बंद होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो दावा कर रही है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। विदेश से जो कोयला आ रहा था वो भी बंद हो गया। केंद्र सरकार कर क्या रही है?

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.