CM Bhajanlal ने अशोक गहलोत पर किया पलटवार, अब दे दिया है ये बड़ा बयान

Hanuman | Tuesday, 06 May 2025 12:42:45 PM
CM Bhajanlal hit back at Ashok Gehlot, now he has given this big statement

इंटरनेट डेस्क। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान को लेकर अब मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलटवार किया है। खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गहलोत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। कांग्रेस आज इसलिए कुछ राज्यों में सिमट कर रह गई है। 

इससे पहले तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने राजस्थान के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को लेकर तंज कसा था। उन्हों एक्स के माध्यम से कहा कि था यह बेहद ही आश्चर्यजनक है कि आज से अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार और भाजपा विधायक दल समेत गुजरात में आलीशान टैंटनुमा रिजॉर्ट में प्रशिक्षण लेने के लिए जा रहा है।

ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार बने डेढ़ साल हो जाने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्या भाजपा हाईकमान को लगता है कि डेढ़ साल में राजस्थान की सरकार विफल हो चुकी है, इसलिए प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है?
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच पहले भी कई बार जुबानी जंग हो चुकी है। 

PC: totaltv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.