- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र 1 करोड़ 09 लाख 37 हजार के पार पहुंच चुकी है। आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे में 11,610 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,09,37,320 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के कारण 100 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस कारण अब देश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,55,913 पहुंच गई है।
भारत में अब केवल 1,36,549 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। जबकि 1,06,44,858 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में भी सफल हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,79,77,229 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मंगलवार को 6,44,931 सैंपल टेस्ट किए गए थे।