इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढक़र 1.07 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 11,666 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि इस अवधि में 123 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।

इससे देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढक़र अब 1,07,01,193 हो गए हैं। इस वायरस के कारण देश में 1,53,847 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 14,301 लोग इस वायरस को शिकस्त देने में सफल हुए हैं।

भारत में अब तक कुल 1,03,73,606 कोरोना मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। देश में अब कोरोना वायरस के केवल 1,73,740 सक्रिय मामले हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, बुधवार तक देश में 19,43,38,773 कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है।