इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से कम नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज मिली ताजा जानकारी के अनुसार भारत में पिछले एक दिन में केवल 12,286 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

इससे भारत में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है। पिछले 24 घंटें में 91 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है। भारत में अब कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,57,248 हो गई है।

भारत में अब केवल 1,68,358 लोगों का ही इलाज चल रहा है। जबकि 1,07,98,921 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग भी जीत चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,76,18,057 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। जबकि 7,59,283 सैंपल तो सोमवार को ही किए गए थे।