- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में एक बार फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 72,330 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
जो एक दिन में सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या में 10 अक्टूबर के बाद से सबसे सर्वाधिक है। भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण 459 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,22,21,665 हो गई है। जबकि अभी तक इस वायरस के कारण 1,62,927 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढक़र 5,84,055 हो गई है।
हालांकि 1,14,74,683 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। वहीं भारत में अभी तक कुल 6,51,17,896 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।