- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस का प्रभाव अब कम होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में 20 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में 20 हजार 36 नए कोरोना मरीज पिछले एक दिन में मिले हैं। एक दिन में 23 हजार 181 लोग भी इस वायरस को शिकस्त देने में सफल हुए हैं। जबकि 256 लोगों की इस वायरस ने जान ली है।
भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 2 लाख 86 हजार 710 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 98 लाख 83 हजार 461 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल भी हुए हैं।
वहीं अब तक 1 लाख 48 हजार 994 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में 2 लाख 54 हजार 254 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया में 12वें नंबर पर पहुंच गया है।