- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना की दूसरी लहर बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में देश में इस साल के सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 81,466 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इस कारण अब भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढक़र 1,23,03,131 हो गई है। पिछले एक दिन में देश में 469 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इस प्रकार देश में अब कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 1,63,396 हो गई है।
भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढक़र 6,14,696 हो गई है। हालांंकि 1,15,25,039 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से आज मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,59,12,587 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इसमें से 11,13,966 सैंपल गुरुवार को ही टेस्ट किए गए थे।