Corona In India : देशभर में करीब 215 दिनों बाद कोरोना के सक्रिय केस सबसे कम हुए, 181 मरीजों की मौत, 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आये, देश में अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों की मौतें

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Oct 2021 02:20:50 PM
Corona In India : After about 215 days, the active cases of corona were the lowest in the country, 181 patients died, more than 14 thousand cases were reported, more than four and a half lakh people died in the country so far.

इंटरनेट डेस्क। देशभर में आज मंगलवार को कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 14,313 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में 26,579 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से देशभर में बीते 24 घंटे में 181 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले देशभर में करीब दो लाख 14 हजार से ज्यादा हैं। सक्रिय मामले देशभर में करीब 215 दिनों बाद सबसे कम हुए हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,39,85,920 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

 

India reports 14,313 new #COVID19 cases, 26,579 recoveries, and 181 deaths in last 24 hrs, as per Union Health Ministry

Total cases 3,39,85,920
Active cases: 2,14,900
Total recoveries: 3,33,20,057
Death toll: 4,50,963

Total vaccination: 95,89,78,049 (65,86,092 in last 24 hrs) pic.twitter.com/mIAekWImhG

— ANI (@ANI) October 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक देशभर में मरने वालों की संख्या 4,50,963 तक पहुंच गई है। देशभर में अब तक कुल 3,33,20,057 लोगों को वायरस से रिकवर किया गया है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या देशभर में 2,14,900 है। 

देशभर में कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी प्रभावी तरीके से अपनाई जा रही हैं। देश में अब तक 95,89,78,049 करोड़ डोज दिये जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 65,86,092 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.