Corona india: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत।

Samachar Jagat | Tuesday, 18 Apr 2023 01:20:08 PM
Corona india: Seven patients died of corona in the last 24 hours in the country.

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण के 920 सक्रिय मामले बढèे हैं।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 749 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,27,271 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढèकर 6,1233 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,48,34,859 हो गयी है।वहीं मृतकों की संख्या बढèकर 5,31,152 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,702 बढèकर 4,42,42,474 पर पहुंच गया है।


देश में पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढè में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 381 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हरियाणा में 220, उत्तर प्रदेश में 279, राजस्थान में 2०8, महाराष्ट्र में 171, तमिलनाडु में 135, ओडिशा में 130. बिहार में 53, हिमाचल प्रदेश में 36, पंजाब में 28, मध्य प्रदेश में 19, झारखंड में 15, तेलंगाना में 11, उत्तराखंड में आठ, त्रिपुरा में छह, असम में तीन, अरुणाचल प्रदेश में दो, मेघालय और मिजोरम में एक-एक मामला बढ़ा है।


इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सबसे ज्यादा 321 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में कर्नाटक में 172 और केरल में 134, गुजरात में 94, सहित अन्य राज्य़ों आन्ध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, नागालैंड, पुड्डुचेरी और सिक्किम में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.