Corona Report Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में करीबन एक महीने के बाद कोरोना संक्रमण से दो रोगियों की मौत, 62 नये रोगी सामने आये, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई इतनी ?

Samachar Jagat | Friday, 12 Nov 2021 06:22:32 PM
Corona Report Delhi: After almost a month in the national capital, two patients died due to corona infection, 62 new patients appeared, the number of active patients was so much?

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलों मे बहुत कमी आ गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब पूरी तरह नियंत्रण में है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 62 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में करीब 56 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में दो रोगियों की मौत हो गई है। दिल्ली में तकरीबन एक महीने के बाद कोरोना से किसी रोगी की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या तीन सौ से ज्यादा है। 

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक दिल्ली में मरने वालों की संख्या 25,093 हो गई है। दिल्ली में अब तक 14,14,868 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब कुल 371 हो गई है।

वहीं दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे में करीब 49874 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 81035 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया है। 28646 लोगों को पहला डोज वहीं 53389 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.