Corona Report Delhi : दिल्ली में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में, बीते 24 घंटे में नहीं हुई वायरस से कोई मौत, 32 नए रोगी मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या है इतनी ?

Samachar Jagat | Friday, 01 Oct 2021 05:58:40 PM
Corona Report Delhi: Corona infection under control in Delhi, no death due to virus in the last 24 hours, 32 new patients were found, the number of active patients is this much?

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलों मे बहुत कमी आ गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब पूरी तरह नियंत्रण में है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 32 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में करीब 23 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या चार सौ से ज्यादा है। 

 

Delhi reports 32 fresh COVID cases and 23 recoveries today

Active cases: 409
Total recoveries: 14,13,404
Death toll: 25,087 pic.twitter.com/sEPur1jPU0

— ANI (@ANI) October 1, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक दिल्ली में मरने वालों की संख्या 25,087 हो गई है। दिल्ली में अब तक 14,13,404 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 409 है। 

वहीं दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे में करीब 68304 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 169267 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया है। 75500 लोगों को पहला डोज वहीं 93767 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.