Corona Report West Bengal : कोरोना संक्रमण से पश्चिम बंगाल में 13 रोगियों की मौत, आठ सौ से ज्यादा नये मामले मिले, बंगाल में कोरोना के सक्रिय केस इतने रह गये ?

Samachar Jagat | Thursday, 11 Nov 2021 10:33:49 PM
Corona Report West Bengal: 13 patients died in West Bengal due to corona infection, more than eight hundred new cases were found, how many active cases of corona remained in Bengal?

 

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन मिलने वाले मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में आज गुरुवार को कोरोना वायरस के 854 नए मामले मिले हैं। वहीं इस अवधि में संक्रमण के कारण 13 लोगों की एक ही दिन में मौत हो गई है। सक्रिय मामले राज्य में अब सात हजार के पार हैं। बीते 24 घंटे में 813 मरीजों को रिकवर किया गया है। 

एनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक पश्चिम बंगाल में मरने वालों की संख्या 19,280 गई है। पश्चिम बंगाल में अब तक 15,74,333 लोगों को कोरोना वायरस से रिकवर किया गया है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 7,973 है। राज्य में कोरोना के कुल मामले 16,01,586 तक पहुंच गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 40330 कोरोना टेस्ट किये गए हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.