Corona Virus in Mumbai : मुंबई में साउथ अफ्रीका से आये चार नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले, सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजे, दूसरे देशों के नागरिकों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य

Samachar Jagat | Thursday, 02 Dec 2021 02:17:23 PM
Corona Virus in Mumbai : Four citizens from South Africa found Kovid positive in Mumbai, sent samples of all for genome sequencing, RTPCR report mandatory for citizens of other countries

इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोरोना का संकट फिर से बढ़ने लगा है। केरल के बाद महाराष्ट्र में सर्वाधिक खतरा अभी भी बना हुआ है। महाराष्ट्र में दूसरे देशों के नागरिक सबसे बड़ी चिंता बने हुए हैं। आज गुरुवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे साउथ अफ्रीका के चार लोग कोविड पॉजिटिव पाए गये हैं। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने राज्य में दूसरे देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटीपीसीआऱ टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि साउथ अफ्रीका से आए हुए यात्रियों में अभी 4 लोग कोविड पॉजिटिव आए हैं। उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य है। 

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को WHO ने चिंता का विषय घोषित किया है। ओमिक्रोन को लेकर सरकार ने कुल 12 देशों यूरोप, साउथ अफ्रीका, मॉरीशस, ब्राजील, हांग कांग, इजराइल, चीन, ज़िम्बाब्वे, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, बोत्सवाना इन पर रोक लगाई है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.