इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कारोना वायरस के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या एक करोड़ 5 लाख 42 हजार 841 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में भारत में 15,158 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 175 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में अब तक एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।
जबकि इस समय 2 लाख 11 हजार 33 लोगों का ही इलाज चल रहा है। देश में अब तक इस वायरस के कारण 1 लाख 52 हजार 93 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर के अनुसार, भारत में पिछले एक दिन में 8,03,090 कोरोना जांच हुई है। आज कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हो चुका है।