चुरु। राजस्थान में चुरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में आज ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से बैलगाड़ी में सवार दंपती की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजासर बिकान गांव के रामचंद्र प्रजापत (45) और उसकी पत्नी यशोदा (43) सुबह करीब सात बजे गांव से बैलगाड़ी लेकर खेत में काम करने जा रहे थे।
सरदारशहर-लूणकरणसर मार्ग पर राजासर बिकान से कुछ ही दूरी पर दीपाराम के खेत के पास पीछे से आए ट्रक ट्रेलर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। इससे ट्रक ट्रेलर पलट गया। जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये। चालक और परिचालक मौके से भाग गए। (एजेंसी)