Covid-19 : महाराष्ट्र में कोरोना केस पहले से कम हुए, 1485 नये रोगी मिले, 27 मरीजों की इलाज के दौरान मौत, सक्रिय केस 28 हजार से ज्यादा

Samachar Jagat | Monday, 18 Oct 2021 10:38:26 PM
Covid-19  :  Corona cases have already decreased in Maharashtra, 1485 new patients were found, 27 patients died during treatment, active cases more than 28 thousand

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब लगातार कमजोर पड़ रही है। पहले जहां केरल के बाद महाराष्ट्र सर्वाधिक कोरोना मामले सामने आने के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया था वहीं अब राज्य में कोरोना संक्रमण पर लगातार लगाम लगाई जा रही है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आज सोमवार को 1485 कोरोना के नये रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में 2078 लोगों को रिकवर किया गया है। महाराष्ट्र में एक ही दिन में 27 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अभी 28 हजार से ज्यादा है। 

 

Maharashtra reports 1485 new #COVID19 cases, 2078 recoveries and 27 deaths in the last 24 hours.

Total cases 65,93,182
Total recoveries 64,21,756
Death toll 1,39,816

Active cases 28,008 pic.twitter.com/gyNbAKi7Hp

— ANI (@ANI) October 18, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी बृहद महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक बृहद महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 1,39,816 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब तक 64,21,756 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैँ। महाराष्ट्र  में कोरोना के कुल मामले 65,93,182  है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28008 है। महाराष्ट्र में कोरोना से सर्वाधिक मौतें पुणे में हुई है। पुणे में अब तक कोरोना से 19550 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.