Covid-19: कोरोना ने शुरू किया डराना, 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा मरीज आए सामने, एक ही दिन में 27 लोगों ने तोड़ा दम

Samachar Jagat | Saturday, 15 Apr 2023 11:59:19 AM
Covid-19: Corona started intimidation, more than 10 thousand patients came in front in 24 hours, 27 people died in a single day

इंटरनेट डेस्क। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से देश और राज्यां की सरकारां की टेंशन को बढ़ा दिया है। हालात ये है की देश में हर 24 घंटें में 10 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे है जो सरकार के लिए एक बड़ी परेशानी बनते जा रहे है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 24 से अधिक लोगों ने दम भी तोड़ा है जो एक बड़ी टेंशन है।

आपकों बता दें की कोराना ने 2020 से भारत में ऐसा हाहाकार मचा रखा है की लोग बड़े परेशान हो गए है। कोरोना के मामले एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 753 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है। 

वहीं मौत का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 27 का हो गया है। यानी के पिछले 24 घंटें में कोरोना से 24 लोगों ने दम तोड़ दिया है जो एक डराने वाला आंकड़ा है। बताया जा रहा है की पिछले 6 महीने में पहली बार 27 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज हुई हैं। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.