Covid-19 In Andhra Pradesh : आंध्रा में कोरोना से 6 मरीजों की मौत, 693 नए रोगी मिले, राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब हो गए इतने ?

Samachar Jagat | Friday, 08 Oct 2021 10:37:17 PM
Covid-19 In Andhra Pradesh: 6 patients died of corona in Andhra, 693 new patients were found, now there are so many active cases of corona in the state?

इंटरनेट डेस्क। देशभर के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में आज बुधवार को कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अभी 8 हजार के पार है। वहीं कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में राज्य में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंध्र में बीते 24 घंटे में 927 लोगों को रिकवर किया गया है।

 

Andhra Pradesh reports 693 new #COVID19 cases, 927 recoveries and 6 deaths in the last 24 hours.

Active Cases: 8,310
Total recoveries: 20,33,447
Death toll: 14,242 pic.twitter.com/Jf9GpVTtMB

— ANI (@ANI) October 8, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी  आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक करीब 14,242 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 20,33,447 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,310 है। 

राज्य में कोरोना के सर्वाधिक मामले  ईस्ट गोदावरी जिले में 178 रोगी मिले हैं। चित्तूर जिले में 93 रोगी मिले हैं। वहीं राज्य के गुंटूर में 91 मामले सामने आये हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.