Covid-19 In India : देशभर में कोरोना से बीते 24 घंटे में 215 रोगियों की मौत, 8,306 नये रोगी सामने आये, ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दी इन 5 राज्यों में दस्तक ?

Samachar Jagat | Monday, 06 Dec 2021 12:04:17 PM
Covid-19 In India :  215 patients died in the last 24 hours due to corona across the country, 8,306 new patients appeared, Omicron variant knocked in these 5 states?

इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोरोना संकट लगातार बढ़ रहा है। नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 21 मामले सामने आ चुके हैं। पांच राज्यों में ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। बीते 24 घंटे में आज सोमवार को कोरोना के नये मामलों की बात की जाए तो देशभर में 8,306 नये रोगी मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 211 कोरोना रोगियों की मौत हो गई है। देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी 98 हजार से ज्यादा है। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक करीब 4,73,537 रोगी दम तोड़ चुके हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों अब एक लाख से कम रह गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 98,416है। वहीं देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 3,40,69,608 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

देशभर में कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,46,41,561 रोगी संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी देशभर में तेज गति से चलाया जा रहा है। अब तक देशभर में 1,27,93,09,669 से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। बीते 24 घंटे में 24 लाख 55 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई हैं। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.