Covid-19 In India in last 24 Hours : देशभर में करीब 523 दिनों के बाद सबसे कम हुए कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 125 मरीजों की मौत, अब तक इतने करोड़ लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन ?

Samachar Jagat | Monday, 15 Nov 2021 10:08:10 AM
Covid-19 In India in last 24 Hours : Corona cases decreased after about 523 days across the country, 125 patients died in the last 24 hours, so many crore people have been given corona vaccine so far?

इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अब लगातार काबू पाया जा रहा है। देशभर में अब 10 से 12 हजार के बीच कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। प्रतिदिन आने वाले कोरोना मामलों में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज सोमवार को देशभर में 10 हजार से ज्यादा कोरोना रोगी मिले है। देशभर में कुल 10,229 रोगी मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में देशभर में 125 कोरोना रोगियों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या अभी देशभर में एक लाख 34 हजार से ज्यादा है। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक करीब 4,63,655 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3,38,49,785 लोगों को अब तक कोरोना संक्रमण से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं देशभर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कुल 1,34,096 तक रह गई है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या देश में करीब 523 दिनों के बाद सबसे कम हुई है। 

भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 3,44,47,536 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में करीब 11,926 रोगियों को रिकवर किया गया है। देशभर में अब तक कुल 1,12,34,30,478 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगााया जा चुका है। 

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.