Covid-19 Test In India : कल 1 अक्टूबर तक देशभर में 57.19 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा चुके, बीते 24 घंटे में 14 लाख से ज्यादा कोरोना सेंपलों की जांच

Samachar Jagat | Saturday, 02 Oct 2021 10:39:04 AM
Covid-19 Test In India: Till October 1, more than 57.19 crore corona tests have been done across the country, more than 14 lakh corona samples have been tested in the last 24 hours.

इंटरनेट डेस्क। देशभर में अब कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का लगातार प्रभावी होना और कोरोना वायरस के प्रति हो रहे बेहतर इलाज के कारण रोगी लगातार ठीक होकर घर लौट रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से कोरोना टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ी है। कल शुक्रवार 01 अक्टूबर तक देशभर में 57.19 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख से ज्यादा सेंपल की जांच की गई है। 

 

COVID19 | 57,19,94,990 samples tested up to 1st October including 14,29,258 samples tested yesterday, says the Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/rAEBFCohoh

— ANI (@ANI) October 2, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, देशभर में कल शुक्रवार 01 अक्टूबर तक 57,19,94,990 करोड़ लोगों के कोरोना सेंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में देश में करीब 14,29,258 कोरोना टेस्ट किये गए हैं। 

आईसीएमआर ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब निष्प्रभावी नजर आ रही है। कुछ राज्यों को छोड़कर अब कोरोना संक्रमण के केस न के बराबर हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.