Covid-19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को दिए निर्देश, कोविड को लेकर रखें पूरी तैयारी

Samachar Jagat | Saturday, 24 Dec 2022 02:40:10 PM
Covid-19: Union Health Ministry gave instructions to the state governments, keep complete preparation regarding Covid

इंटरनेट डेस्क। चीन और अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए भारत सरकार भी पूरी तरह से सर्तक नजर आ रही है। तीन दिनों में कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग हो चुकी है। खुद प्रधानमंत्री भी इसकों लेकर बैठक ले चुके है तो वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की और से भी इसकों लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

इस बीच जानकारी सामने आई है की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को लेटर भेजा है। इस लेटर में लिखा है कि देश में कोरोना की रफ्तार धीमी है, लेकिन हमें आने वाली चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आए। साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखी जाएं।

इधर स्वास्थ्य मंत्रालय की और से चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग से आने वाले यात्रियों के लिए टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने तीन दिनों में तीन हाईलेवल मीटिंग कीं है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.