CRPF : सीआरपीएफ में बढ़ रहा जवानों के बीच संघर्ष...फ्रेटिसाइड यानि भातृघातक की 2021 में 5 घटनाएं अब तक हो चुकी.. 2019 में 18 जवान की हुई थी मौत

Samachar Jagat | Tuesday, 09 Nov 2021 05:12:37 PM
CRPF :  Conflict between the jawans increasing in CRPF... 5 incidents of fratricide i.e. fratricide have happened so far in 2021. In 2019, 18 jawans died

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में फ्रेटिसाइड यानि भातृघातक अर्थात सुरक्षाबल कैंपों में एक जवान के द्वारा अन्य जवानों की तनाव के बीच हत्या करना है। इस तरह का मामला हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में देखने को मिला जहां एक सीआरपीएफ जवान ने फायरिंग कर दी जिसमें 5 अन्य जवानों की मौत हो गई थी। फ्रेटिसाइड यानी भातृघातक के मामले सीआरपीएफ में इस वर्ष यानि 2021 में अब तक 5 इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 2019 से अब तक फ्रेट्रिसाइड के कुल 13 मामले हुए, जिसके परिणामस्वरूप 18 जवान व अधिकारी साथी जवान की फायरिंग में मारे गए हैं। 

सीआरपीएफ के अनुसार, सुकमा में कल हुई भ्रातृहत्या की घटना सहित कुल 6 हताहतों की संख्या 2021 में ऐसे पांच मामलों में दर्ज की गई थी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.