Delhi: जाने सीएम रेखा गुप्ता को हर महीने मिलेगी कितनी सैलेरी, साथ ही मिलेगी ऐसी सुविधाएं जिनके बारे में आप....

Shivkishore | Saturday, 22 Feb 2025 09:00:45 AM
Delhi: Know how much salary CM Rekha Gupta will get every month, along with the facilities she will get about which you...

इंटरनेट डेस्क। रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम बन चुकी हैं और उन्होंने काम काज भी शुरू कर दिया है। अब उन्हें वो सभी सुविधाएं मिलेगी जो एक सीएम को मिलती है। हालांकि उनके सीएम बनने के साथ ही हर किसी के मन में ये सवाल भी आने लगा हैं की सीएम की सैलेरी क्या होगा और उन्हें क्या क्या सुविधाएं मिलेगी। तो आज जान लेते हैं इन सभी बातों के बारे में। 

दिल्ली के सीएम की सैलेरी
वेतन, बंगला, वाहन, सुरक्षा, फ्री इलाज, मुफ्त बिजली समेत आदि सुविधाएं मिलती हैं। बात अब सैलेरी की करें तो मार्च 2023 के आदेश के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री को हर महीने एक लाख 70 हजार रुपये की सैलरी मिलती है। बतौर सीएम रेखा गुप्ता को इतनी ही सैलरी मिलेगी। इसमें उनकी बेसिक सैलरी 60 हजार रुपये होगी। इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते मिलेंगे। भत्ते के तौर पर सीएम रेखा गुप्ता को 30 हजार रुपये विधानसभा अलाउंस मिलेगा। 25 हजार रुपये सचिवीय सहायता, 10 हजार टेलीफोन अलाउंस, 10 हजार रुपये ट्रैवल अलाउंस और दैनिक भत्ता 1500 रुपये मिलेगा।

सरकारी आवास मिलेगा
सीएम को बतौर मुख्यमंत्री एक सरकारी आवास मिलेगा। सीएम के आलीशान आवास में सारी सुविधाओं होगा। सीएम रेखा गुप्ता को उनके सरकारी वाहन के लिए हर महीने 7 सौ लीटर मुफ्त पेट्रोल मिलेगा। इसके अलावा अगर वो अपना वाहन इस्तेमाल करती है तो उन्हें हर महीना 10 हजार रुपये भत्ता अलग से मिलेगा। इसके अलावा उन्हें हर महीने पांच हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। वहीं, सरकारी अस्पताल, रेफरल हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। सीएम के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों का एक पूरा पैनल होता है। वो समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच करते हैं। 

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.