संसद सत्र के दौरान ईडी ने खड़गे को समन किया, 'मोदीशाही’ का स्तर गिरता जा रहा है : Congress

Samachar Jagat | Thursday, 04 Aug 2022 05:23:07 PM
ED summons Kharge during Parliament session, 'Modishahi' level is falling: Congress

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्बारा उस वक्त समन किया गया जब संसद का सत्र चल रहा है जो दिखाता है कि 'मोदीशाही’ का स्तर पर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''जब संसद का सत्र चल रहा है तब ईडी ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा। वे दोपहर लगभग 12:20 बजे संसद से निकले और ईडी के समक्ष पेश हुए। मोदीशाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है।’’

इससे पहले, बृहस्पतिवार सुबह खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ''सदन की बैठक हो रही है। मैं भी इस सदन का एक सदस्य हूं और विपक्ष का नेता भी हूं। लेकिन मुझे इस वक्त ईडी का समन आता है कि जल्दी आइए।’’ खड़गे ने कहा कि उन्हें 12.30 बजे ईडी ने बुलाया है इसलिए कानून का पालन करने के लिए वह ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''... जब सदन चल रहा है, उस वक्त ईडी द्बारा मुझे बुलाना, क्या यह उचित है? ’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.