तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में मुठभेड़, छह माओवादी ढेर

Samachar Jagat | Monday, 27 Dec 2021 10:35:12 AM
Encounter in Telangana-Chhattisgarh border area, six Maoists killed

हैदराबाद। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कथित तौर पर छह माओवादी मारे गए।

भद्राद्री कोठागुडेम थाने के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त के अनुसार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ पुलिस और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक संयुक्त अभियान में माओवादी मारे गए। घटना सुकमा जिले के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के किश्तराम थाना क्षेत्र की है।

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले की सीमा छत्तीसगढ़ से लगी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा’ को बताया, '' यह तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ का एक संयुक्त अभियान था। घटना सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच की है।’’

उन्होंने बताया कि उन्हें माओवादियों के बल पर हमला करने की कोशिश करने की खुफिया जानकारी मिली थी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.