इंटरनेट डेस्क। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी से हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, दक्षिण के राज्यों के बाद अब ये गुजरात पहुंचने वाला है। दरअसल भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज शुक्रवार को हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान मीडिया से बातचीत में इस ओर इशारा किया है कि वे अब आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाएंगे।
We will march nation-wide, go to Gujarat and set it free. It's controlled by Centre. India is free but people of Gujarat are imprisoned. If they want to join the movement, they are jailed. We are deciding on the date: BKU leader Rakesh Tikait during Mahapanchayat in Bahadurgarh pic.twitter.com/QZkvjDSf5X
— ANI (@ANI) February 12, 2021
उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि अब हम राष्ट्रव्यापी मार्च करेंगे। गुजरात भी जाएंगे और इसे मुक्त करेंगे। यह राज्य केंद्र द्वारा नियंत्रित है। भारत आजाद है लेकिन गुजरात के लोग अभी भी कैद में हैं। यदि वे आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें जेल हो जाती है। हम तारीख तय कर रहे हैं। जल्द ही किसानों का आंदोलन गुजरात में भी शुरू होगा।

गौरतलब है कि गुजरात में किसान आंदोलन पर बीजेपी सरकार की नजर है। इसलिये वहां पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि किसान आंदोलन को राज्य में बिल्कुल नहीं फैलने दिया जाए। इसी बात पर टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।