इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन दिया था। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का मुद्दा भी उठाया था। अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। एमएसपी है, था और रहेगा। अब पीएम के इसी बयान पर आज शाम किसान आंदोलन से जुड़े नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Prime Minister said 'MSP hai, tha aur rahega' today but he did not say that a law will be formed on MSP (Minimum Support Price)... The country does not run on trust. It runs on the constitution and law: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/gjgo7h0C83
— ANI (@ANI) February 8, 2021
राकेश टिकैत ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि एमएसपी था, है और रहेगा लेकिन उन्होंने ये नहीं कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनाया जाएगा। देश सिर्फ विश्वास के भरोस नहीं चलता है। यह संविधान और कानून पर चलता है।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान आंदोलन का बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं। दम तोड़ते किसान आंदोलन को उन्होंने एक नई उम्मीद दी है।