बुलंदशहर में डीएम के छापे में खाद्यान्न और नगदी बरामद

Samachar Jagat | Friday, 24 Dec 2021 10:09:41 AM
Food grains and cash recovered in DM raid in Bulandshahr

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में जिलाधिकारी ने एक राइस मिल पर छापा मारा और गरीबों को दिया जाने वाले सरकारी चावल के 259 बोरे और पांच लाख रूपये से अधिक की नगदी बरामद की।

जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिह ने शुक्रवार को बताया कि एक गोपनीय सूचना पर उन्होंने गुरूवार देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक राइस मिल पर छापा मारा और गरीबों को दिये जाने वाला सरकारी अनाज और पांच लाख दस हजार रूपये की नगदी बरामद की।

उन्होने कहा कि काले धंधे में अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानते हुए वह आपूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कराएंगे तथा दोषी पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भिजवाएंगे। राइस मिल मालिकों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.