इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और तीन नए कृषि कानूनों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्रहार किया है।
राहुल गांधी ने सीएमआईआई के सर्वे से संबंधित एक खबर को पोस्ट कर केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है। इसमें बताया गया है कि नवंबर माह में 35 लाख लोगों की नौकरी छिन गई है।
वहीं राहुल गांधी ने इस खबर के साथ ही ट्वीट किया कि युवा पर बेरोजगारी की मार, जनता पर महंगाई का अत्याचार, किसान पर ‘मित्रों’ वाले कानूनों का वार, यही है मोदी सरकार।
गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से तीन नए केन्द्रीय कानूनों का विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में कांग्रेस मोदी सरकार की आलोचना भी कर चुकी है।