मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, इस पर हो रहा विचार : Home Minister

Samachar Jagat | Thursday, 15 Dec 2022 11:41:52 AM
Getting the marriage registrar bureau police verification done, considering it : Home Minister

भोपाल : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह पंजीयन संस्थाएं विवाह करने वाले युवक-युवती का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं, इस पर विचार किया जा रहा है।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि लव जेहाद जैसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार इस पर विचार कर रही है कि मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयन संस्थाएं लड़का-लड़की की जानकारी मिलने पर पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। इस एक कदम से इस प्रकार की घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।

राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जेहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें एक किशोरी से एक युवक ने स्वयं को दूसरा धर्म का बता कर दोस्ती की। आरोप है कि इसके बाद युवक ने किशोरी को एक होटल में बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। इसी दौरान किशोरी के तीन बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया गया। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसे अपना वास्तविक धर्म बताते हुए धमकाने की कोशिश की, जिसके बाद किशोरी ने पुलिस में इसकी शिकायत की। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.