मध्यप्रदेश में एक लाख पदों पर जल्द होगी सरकारी भर्ती, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर में राज्य के लोगों को दी ये 7 गारंटी, सड़क, बिजली, स्कूल, पानी..?

Samachar Jagat | Monday, 25 Oct 2021 06:12:59 PM
Government recruitment will be done soon in one lakh posts in Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan gave these 7 guarantees to the people of the state in Alirajpur, road, electricity, school, water..?

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को प्रदेश के अलीराजपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज आपको 7 गांरटी देने आया हूं। जोबट, अंबुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास, सड़क, बिजली, स्कूल, पानी की गांरटी मैं लेता हूं। दूसरी गांरटी आदिवासी बच्चों के लिए बड़े स्कूलों में दाखिला और उनकी कोचिंग फीस हमारी सरकार देगी। तीसरी गांरटी स्वास्थ्य की। 

 

हम 1 लाख़ पदों पर भर्ती करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार आबकारी नीति में भी परिवर्तन करेगी जिससे आदिवासी लोग संवैधानिक तरह से शराब बना पाएंगे। रोज़गार के लिए हम हर गांव के आदिवासी युवाओं को ट्रेनिंग देकर इंजीनियर बनाएंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अलीराजपुर में https://t.co/urwLeWi1F3

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम 1 लाख़ पदों पर भर्ती करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार आबकारी नीति में भी परिवर्तन करेगी जिससे आदिवासी लोग संवैधानिक तरह से शराब बना पाएंगे। रोज़गार के लिए हम हर गांव के आदिवासी युवाओं को ट्रेनिंग देकर इंजीनियर बनाएंगे। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। वहीं राज्य में भाजपा शासन में लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.