'Har Ghar Dastak' : यूपी की राजधानी लखनऊ में 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम के तहत लोगों को घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते नजर आये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

Samachar Jagat | Friday, 12 Nov 2021 05:59:40 PM
 'Har Ghar Dastak'   :  Under the 'Har Ghar Dastak' program in Lucknow, the capital of UP, Union Health Minister Mandaviya was seen making people aware of corona vaccination by going home.

इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोरोना संक्रमण अब लगातार कमजोर पड़ रहा है। देशभर में अब 10 से 12 हजार के करीब कोरोना के नये रोगी मिल रहे हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या पर भी अब ब्रेक लग चुका है। देशभर में कोरोना संक्रमण के कमजोर पड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण देश में तेजी से चलाया जा रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान है। कोरोना टीकाकरण देशभर में 100 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। हालांकि अभी भी कोरोना गाइडलाइन और अन्य तरह के सेफ्टी नियमों का पालन जारी है। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने को लेकर चलाए जा रहे 'हर घर दस्तक' अभियान के तहत लघनऊ में कई घरों में जाकर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम के तहत आज लखनऊ के सरोजिनी नगर नटकुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया और जल्द से जल्द टीका लगाने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा कि इस गांव की सविता ने टीका नहीं लिया था, हम उनके घर पहुंचकर उन्हें टीका लेने को कहा। उन्होंने हमारी अपील स्वीकार कर आज टीका लगवाया। स्वास्थ्य मंत्री के स्वयं घर पहुंचने के बाद लोग ज्यादा जागरूक नजर आये और जिन्होंने टीका नहीं लगवाया था वो भी जाकर तुरंत पहले टीका लगाकार आये। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.