केरल में दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी, अब तक 15 लोगों की मौत, कोट्टायम जिले में 12 लोगों की मौत, इडुक्की में तीन मरे

Samachar Jagat | Sunday, 17 Oct 2021 01:33:25 PM
Heavy rain continues for two days in Kerala, 15 people died so far, 12 people died in Kottayam district, three died in Idukki

इंटरनेट डेस्क। केरल में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। केरल में अब तक भारी बारिश से करीब 15 लोगों की दो दिनों के भीतर मौत हो चुकी है। केरल के कोट्टायम जिले में 12 और इडुक्की जिले में तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं भारी बारिश के बीच फंसे लोगों को राहत सामग्री भी लगातार भेजी जा रही है। भारतीय नौसेना ने केरल के कोट्टायम जिले में भूस्खलन प्रभावित कूट्टिकल में आज रविवार को कई जगहों पर राहत सामग्री पहुंचाई। 

 

#KeralaRains | Death toll due to heavy rains in Kerala stands at 15 (Kottayam-12 and Idukki- 3): State's Information & Public Relations Department

— ANI (@ANI) October 17, 2021

केरल में भारी बारिश पर केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि लोगों को बारिश से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है। पूरे राज्य में 105 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और अधिक शिविर शुरू करने की व्यवस्था की गई है।

राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश के साथ ही आंधी और ओले गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। केरल के कोट्टयम जिले में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में आज रविवार को 5 शव और बरामद किये गए हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.