उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, हल्द्वानी में गौला नदी में फंसे हाथी का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, इस तरह नदी से निकाला ?

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Oct 2021 01:17:34 PM
Heavy rain continues to wreak havoc in Uttarakhand, forest department team rescues elephant trapped in Gaula river in Haldwani, pulled it out of the river like this?

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है। पहाड़ी हिस्सों में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच नदी में एक हाथी फंस गया जिसका सकुशल रेस्क्यू किया गया। हाथी को हल्दुचौर और लालकुआं के बीच एक उग्र गौला नदी में जमीन के एक टुकड़े पर फंसे देखा गया था। बाद में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे जंगल की ओर रेस्क्यू करके भेज दिया गया। 

 

Uttarakhand: In a viral video, an elephant was seen stranded on a piece of land in a raging Gaula river, between Halduchaur and Lalkuan. It was later directed towards forest by Forest Department officials.

(Screenshots from the viral video) pic.twitter.com/yR325BxAnp

— ANI (@ANI) October 19, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, उत्तराखंड के हल्द्वानी के जिला वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रवाना कर दी गई। हाथी नदी पार कर देव रामपुर की ओर बढ़ गया था। वन विभाग ने इसे जंगल की ओर धकेल दिया है। इसकी आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से जमकर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी देखी गई हैं। भूस्खलन के कारण कई रास्ते भी अवरुद्ध हो गये हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.