जींद। जिले के गांव धनौरी में एक व्यक्ति ने सोमवार देर रात अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया।
हत्या की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस व एसएफएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जांच में हत्या की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार धनौरी के हवा सिंह और उसकी पत्नी गीता के बीच कई वर्षों से झगड़ा चल रहा था।
हवा सिंह ने पहले भी गीता के साथ मारपीट की थी, लेकिन उस समय पंचायत स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया था। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात दोनों में फिर झगड़ा हुआ और हवा सिंह ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी।
बच्चों द्वारा शोर मचाए जाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसके बारे में गढ़ी थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हवा सिंह व उसकी पत्नी मजदूरी करते थे और उनके तीन बच्चे हैं। डीएसपी ताहिर हुसैन ने बताया कि महिला के मायके वालों को बुलाया गया है। हत्या के बाद से हवा सिंह फरार हो गया है। उसको गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई है। (एजेंसी)