IMD : केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले 24 घंटे में केरल के इन 5 जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया, इन 7 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

Samachar Jagat | Saturday, 16 Oct 2021 04:41:34 PM
IMD: Red alert of heavy rain in Kerala, these 5 districts of Kerala were placed on red alert in the next 24 hours, Meteorological department issued orange alert in these 7 districts

इंटरनेट डेस्क। केरल में एक बार फिर से मानसून ने पलटी खाई है। केरल में कल शुक्रवार रात से ही भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीं आज शनिवार को भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्यभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने केरल में करीब 5 जिलों में रेड अलर्ट वहीं सात जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। 

 

Kerala: Thiruvananthapuram city experiences "generally cloudy sky with few spells of rain/thundershowers"

Red alert in Pathanamthitta,Kottayam,Ernakulam, Idukki, Thrissur dists&Orange alert in Thiruvananthapuram,Kollam,Alappuzha,Palakkad, Malappuram,Kozhikode&Wayanad dists today pic.twitter.com/MnijES5EbQ

— ANI (@ANI) October 16, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, केरल में आज शनिवार से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बारिश के कारण केरल के कई शहरों में यातायात व्यवस्था भी बिल्कुल चरमरा गई है। वहीं मौसम विभाग की ओर से केरल के 5 जिलों पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर ज़िलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है। 

वहीं केरल के सात जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड ज़िले में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। यहां तेज बारिश के साथ आंधी और ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.