महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहनों के घर पर आयकर विभाग के छापे पड़े, मंत्री नवाब मलिक बोले - छापेमारी कर नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश, हम डटकर मुकाबला करेंगे

Samachar Jagat | Thursday, 07 Oct 2021 05:57:27 PM
Income Tax Department raids the house of sisters of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar, Minister Nawab Malik said - Trying to defame them by raiding and pressurizing the leaders, we will fight firmly

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक ने ने राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की बहनों के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहनों के घर पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं, उनकी फैक्ट्री में भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। वे सभी टैक्स देते हैं अगर टैक्स भरने में उन्होंने देरी की है तो उन्हें नोटिस देकर उनके CA से जानकारी मांगी जा सकती थी। 

 

लेकिन छापेमारी कर नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। हम डटकर मुकाबला करेंगे: NCP नेता नवाब मलिक, मुंबई, महाराष्ट्र https://t.co/1wbLF3eoYN

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार की बहनों के घर आज आयकर विभाग ने रेड डाली। छापेमारी पर मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि छापेमारी कर नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। हम डटकर मुकाबला करेंगे। 

गौरतलब है कि इससे पहले नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्स पार्टी में आरोपी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बचाव करते हुए कहा कि 10 ग्राम से भी ज्यादा ड्रग्स नहीं मिला। केंद्र सरकार की ओर से जबरन आर्यन खान को फंसाया जा रहा है। उन्हें इस गिरफ्तारी को भी फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि अगला नंबर शाहरुख खान का होगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.