देश में 2030 तक इस्पात उत्पादन दुगुना हो जायेगा: Scindia

Samachar Jagat | Tuesday, 23 Aug 2022 03:21:50 PM
India's steel production to double by 2030: Scindia

नयी दिल्ली | केन्द्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2030 तक भारत में इस्पात उत्पादन 30 करोड़ टन हो जायेगा और देश प्रमुख आयातक से प्रमुख निर्यातक बनने की ओर अग्रसर है। फिक्की की ओर से भारतीय खनिज एवं धातु उद्योग के 'ट्रांजिशन 2030 एंड विजन 2047’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत न केवल एक निर्यातक देश है, बल्कि यह एक बड़ा उपभोक्ता देश भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश की प्रति व्यक्ति स्टील खपत बढèेगी और 2047 तक मौजूदा विश्व औसत 225 किग्रा तक पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा, '' यदि आप वर्तमान वैश्विक प्रति व्यक्ति इस्पात उपभोग 225 किलोग्राम की तुलना में 2013-14 के देश में 57.8 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खपत के आंकड़े को देखें तो बाद के मात्र आठ वर्षों में हमारी खपत 50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 78 किलोग्राम प्रति व्यक्ति तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति यह खपत तिगुनी हो जाएगी और 2047 तक विश्व औसत 225 किलोग्राम को प्राप्त कर लेगी। श्री सिधिया ने कहा कि अब उत्पादन क्षमता सामथ्र्य 10 करोड़ 20 लाख टन से बढèकर 15 करोड़ 40 लाख टन तक पहुंच गया है।

उन्होंने कहा, '' वर्तमान में हम 12 करोड़ 10 लाख टन इस्पात का उत्पादन कर रहे हैं जबकि वर्ष 2013-14 में यह मात्र आठ करोड़ टन था। सभी चारों मापदंडों पर भारतीय इस्पात उद्योग न केवल मजबूती से कदम बढ़ा रहा है बल्कि हम दुनिया के चौथे उत्पादक से दूसरे सबसे बड़े इस्पात उत्पादक बनने की ओर अग्रसर हैं।केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में पहले पायदान पर खड़ा देश हमसे काफी आगे हैं, लेकिन एक दिन ऐसा आयोगा, जब भारत दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बनेगा।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.