- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के अब अपनी ही पार्टी के साथ मतभेद उभरकर सभी के सामने आए हैं। शशि थरूर ने हाल ही में कांग्रेस में खुद को दरकिनार किए जाने की बात सार्वजनिक की थी।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को छोडऩे के भी संकेत दे दिए थे। तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इन इस दौरान बोल दिया था कि अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है, तो उनके पास विकल्प मौजूद हैं। थरूर के इस बयान के बाद कई प्रकार के कयास लगने शुरू हो चुके हैं।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा था कि अगर कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है, तो वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में रहेंगे। उन्होंने केरल कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव को लेकर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए थे। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर अपनी भूमिका को लेकर बात की थी। इसके बाद से ही कयासों का दौर शुरू हो चुका था कि थरूर पार्टी से दूरी बना सकते हैं।
PC: opindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें