- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने और वहां केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद आज बुधवार को संयुक्त राष्ट्र संघ का 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य के हालात और स्थिति का जायजा लेने के लिए कश्मीर पहुंचा है। संयुक्त राष्ट्र के इस प्रतिनिधिमंडल में करीब 24 देशों के राजनयिक शामिल हैं।
Jammu and Kashmir: Foreign envoys who are visiting the union territory, interact with locals in Magam block of Budgam district. pic.twitter.com/WK2O1WcQY5
— ANI (@ANI) February 17, 2021
मागाम बडगाम पहुंचने पर कश्मीरी परंपरा के मुताबिक सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। विदेशी राजनयिकों ने स्थानीय ब्लाक विकास परिषद और जिला विकास परिषद के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लाेगों के साथ भी बातचीत कर राज्य की जमीनी हकीकत को जाना।
It's been a month since we assumed our posts & we received the opportunity to interact with foreign delegation. We interacted about our development schemes, work done & work which remains to be done: Nazir Ahmad Khan, Budgam (J&K) DDC Chairman on interaction with foreign envoys pic.twitter.com/U8cP1w5uaB
— ANI (@ANI) February 17, 2021
जिला विकास परिषद बडगाम के चेयरमैन नजीर अहमद खान ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया। नजीर अहमद खान ने विदेशी राजनियकों को संबोधित करते हुए उन्हें कश्मीर में पांच अगस्त 2019 के बाद आए बदलाव, हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद के चुनावों व उनमें जनता की भागीदारी से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल इटली औेर फ्रांस के राजनियकों ने बडगाम और मागाम के कई स्थानीय लाेगाें से भी बातचीत की।