- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। घाटी में तो आतंकी घटनाएं सामने आ ही रही हैं साथ ही जम्मू के कुछ इलाकों में भी सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ बढ़ रही है। रविवार देर शाम जम्मू के कोटली झज्जर इलाके में एसओजी और जम्मू पुलिस ने जॉइंट आपरेशन को अंजाम देते हुए इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) नामक आतंकी संगठन से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्त में लिया है।
In a joint operation by SOG & Jammu Police, one Islamic State of Jammu and Kashmir (ISJK) terrorist was arrested with 1 pistol, 8 rounds and cash worth Rs 1.13 lakhs in Kotli Jhajjar area of Jammu, around 7 pm yesterday. Case has been registered: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) April 5, 2021
न्यूज एजेंसी एऩआई के अनुसार, रविवार देर शाम जॉइंट आपरेशन के दौरान एसओजी और जम्मू-पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी के पास से एक पिस्टल, 8 राउंड और 1 लाख 13 हजार कैश जब्त किए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। एसओजी और कश्मीर पुलिस आतंकी से गहन पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि राज्य में आतंकी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में राज्य के सोपोर, बारामुला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कई आतंकी मारे गए वहीं कईयों ने सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सेना लगातार आतंकी गतिविधियों पर नजर जमाए हुए है।