भोपाल में जूडा की चौथे दिन भी जारी रही हड़ताल

Samachar Jagat | Friday, 24 Dec 2021 02:31:56 PM
JUDA's strike continues in Bhopal for the fourth day

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नीट पीजी की काउंसलिग जल्द कराने सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों (जूडा) की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही, जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुयी हैं।

गांधी मेडिकल कॉलेज के जूडा अध्यक्ष डॉ अमित ने आज बताया कि नीट पीजी की काउंसलिग जल्द कराने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। उन्होंने बताया कि जूडा ने पीजी प्रथम वर्ष के जूनियर डाक्टरों के आने तक उनकी जगह मेडिकल आफिसर या जूनियर रेजीडेंट््स पदस्थ करने की मांग की है। लेकिन इस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है।

डॉ अमित ने बताया कि उनकी इस हड़ताल का प्रदेश के सभी छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों का समर्थन प्राप्त है। उनका कहना है कि मांगी पूरी नहीं होने तक उनकी अनिश्चितकॉलीन हड़ताल जारी रहेगी। उधर, हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.