Kamal Nath : सरकार के झांसे में नहीं आने वाला ओबीसी वर्ग

Samachar Jagat | Wednesday, 11 May 2022 02:42:23 PM
Kamal Nath : OBC class not falling under government's bluff

भोपाल |  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले पर आज कहा कि सरकार के पास ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया और अब ये वर्ग सरकार के झांसे में नहीं आने वाला है।
श्री कमलनाथ ने अपने  ट्वीट  में कहा,'अब पछताए होत क्या, जब चिड़यिा चुग गयी खेतज्? शिवराज जी, जब आपके पास सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिये पर्याप्त समय था,

तब तो आपकी सरकार ने कुछ किया नहीं, आधी-अधूरी रिपोर्ट व आधे-अधूरे आँकड़े पेश किये, जिसके कारण ओबीसी वर्ग का हक मारा गया और प्रदेश में बंगलौर  ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव का निर्णय सामने आया।'श्री कमलनाथ ने कहा कि अब भले ही मुख्यमंत्री श्री चौहान अपनी विदेश यात्रा निरस्त करें या कुछ भी कहें, लेकिन सरकार के नाकारापन का .खामियाज़ा तो ओबीसी वर्ग के नुकसान के रूप में सामने आ ही चुका है। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग इस सच्चाई को जान चुका है, अब वो किसी झांसे में आने वाला नहीं है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.