Karnataka Corona Report : कर्नाटक में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, 357 नए रोगी मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची इतनी ?

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Oct 2021 06:25:44 PM
Karnataka Corona Report: 10 patients died of corona in Karnataka, 357 new patients were found, the number of active patients reached this much?

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन मिलने वाले मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कर्नाटक में आज बुधवार को कोरोना वायरस के 357 नए मामले मिले हैं। वहीं इस अवधि में संक्रमण के कारण 10 लोगों की एक ही दिन में मौत हो गई है। सक्रिय मामले राज्य में 9 हजार के पार हैं। बीते 24 घंटे में 438  मरीजों को रिकवर किया गया है। 

 

COVID-19 | 357 new positive cases, 438 recoveries and 10 deaths have been reported in Karnataka, today. Active cases 9621 and total positive cases 29,82,089 pic.twitter.com/XHP803oc9n

— ANI (@ANI) October 13, 2021

एनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक कर्नाटक में मरने वालों की संख्या 37,916 हो गई है। कर्नाटक में अब तक 29,34, 523 लोगों को कोरोना वायरस से रिकवर किया गया है।

कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 9621 है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस से कुल 29,82,089 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटे की कोरोना संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत रही है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.