- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में गुरुवा को एक अस्पताल में रात के वक्त तेंदुए की मूवमेंट देखी गई। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा है। गनीमत ये रही कि जब इन तेंदुए ने अस्पताल में प्रवेश किया तो इस दौरान उसका सामना किसी इंसान से नहीं हुआ। तेंदुआ अस्पताल परिसर की बरामदे में टहल रहा था।
मामला कर्नाटक के चमाराजनगर जिले का है। यहां स्थित चमाराजनगर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (सीआईएमएस) के डॉक्टर क्वार्टर्स परिसर में ये तेंदुआ आराम से टहलता देखा गया। फुटेज में दिख रहा है कि तेंदुआ कॉरिडोर में इधर-उधर घूम रहा था। हालांकि कोई हलचल होती इससे पहले ही तेंदुआ परिसर से गायब हो गया।
मामला सामने आने के बाद अस्पताल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ये भी जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ये तेंदुआ परिसर में प्रवेश कैसे हुआ।